आज 24 कैरेट के सोने के दाम में 110 रुपये की गिरावट देखी गई है। जिससे आज 24 कैरट वाले सोने के लिए (24 Carat Gold Price) 61,200 रुपए प्रति 10 ग्राम देने होंगे। वहींआपको 22 कैरट वाले सोने के लिए (22 Carat Gold Price) 56,100 रुपए प्रति 10 ग्राम देने होंगे।
ग्लोबल मार्केट में तेजी के चलते चांदी के भाव में लगातार बढ़ोतरी जारी है। बता दें कि आज चांदी के भाव में 650 रुपये का उछाल देखा गया है। आज आपको 1 किलो चांदी (Silver Price in India) खरीदने के लिए 78,000 रुपए चुकाने होंगे।
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव में 600 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है।
यानी अब यहां प्रति 10 ग्राम के लिए 61,950 रुपये चुकाने होंगे। वहीं 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव में 550 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। यानी अब यहां प्रति 10 ग्राम (22 कैरेट) के लिए 56,800 रुपये चुकाने होंगे।
वहीं, चांदी मई वायदा 1097 रुपये की तेजी के साथ 77, 010 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। बता दें कि चांदी इस वक्त अपने 2 साल के हाई पर बिक रही है। जानकारों का कहना है कि चांदी जल्द ही अपने ऑलटाइम हाई 79847 रुपये को पार कर सकती है।
दिल्ली (Delhi Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56250, 24ct Gold : Rs. 61350, Silver Price : Rs. 78000
मुंबई (Mumbai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56100, 24ct Gold : Rs. 61200, Silver Price : Rs. 78000
कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56100, 24ct Gold : Rs. 61200, Silver Price : Rs. 78000
चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56760, 24ct Gold : Rs. 61920, Silver Price : Rs. 81800
हैदराबाद (Hyderabad Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56100, 24ct Gold : Rs. 61200, Silver Price : Rs. 81800