सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि लंबे वक्त बाद सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट हुई है. राजधानी रांची के सर्राफा बाजार सोना की कीमत 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तय की गयी है. तो वहीं चांदी का रेट 78,700 रुपये तय किया गया है. इस तरह अगर हम कल की कीमत से तुलना करें तो सोना के भाव में 520 रुपये की गिरावट हुई है तो वहीं चांदी के रेट में 3,300 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है.
आपको बता दें कि कल 24 कैरेट सोना का भाव 61,320 रुपये प्रति 10 ग्राम आंकी गयी थी. तो 22 कैरेट सोने का रेट 58,400 रुपये 10 ग्राम था. उसी तरह है कल 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 48,640, 11 मई को 49,056, 10 मई को 49,056, 9 मई को 48,848 और 8 मई को 48,760 रुपये था. ज्ञात हो कि फिलहाल सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
सोना चांदी की शुद्धता जांचने के लिए ISO द्वारा हॉलमार्क दिये जाते हैं. 24 कैरेट सोने पर 999 लिखा होता है. उसी तरह 22 कैरेट सोना के आभूषण पर 916 लिखा हुआ रहता है. आपको बता दें कि सोना जितना अधिक कैरेट का होगा उतना ही शुद्ध होगा. हालांकि,. ज्यादातर लोग 22 कैरेट सोने की खरीदारी करते हैं. वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं
अगर आप लेटेस्ट सोने का रेट पता करना चाहते हैं तो इसके लिए कई वेबसाइट बनाये गये हैं. इसके जरिये आप अपने शहर में सोना का बाजार की स्थिति को देख पायेंगे. इसमें सबसे पहला नाम Indian Bullion Jewelers Association का आता है. इसके अलावा बैंक बाजार डॉट कॉम भी है, इसकी मदद से आपको सोना-चांदी कीमत आसानी से मिल जायेगी.
दिल्ली (Delhi Gold Price) 22ct Gold : Rs. 57100, 24ct Gold : Rs. 62280, Silver Price : Rs. 75000
मुंबई (Mumbai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56950, 24ct Gold : Rs. 62130, Silver Price : Rs. 75000
कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56950, 24ct Gold : Rs. 62130, Silver Price : Rs. 75000
चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 57370, 24ct Gold : Rs. 62590, Silver Price : Rs. 82000
हैदराबाद (Hyderabad Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56950, 24ct Gold : Rs. 62130, Silver Price : Rs. 7870
बंगलुरु (Bangalore Gold Price) 22ct Gold : Rs. 57000, 24ct Gold : Rs. 62180, Silver Price : Rs. 78700