आपको बता दें कि कल 24 कैरेट सोना का भाव 61,320 रुपये प्रति 10 ग्राम आंकी गयी थी. तो 22 कैरेट सोने का रेट 58,400 रुपये 10 ग्राम था. उसी तरह है कल 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 48,640, 11 मई को 49,056, 10 मई को 49,056, 9 मई को 48,848 और 8 मई को 48,760 रुपये था. ज्ञात हो कि फिलहाल सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.