सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी और जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे और आखिरी दिन शुक्रवार को 500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2400 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ती हुई। इससे खरीददार काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज (12 May 2023) शुक्रवार को सोना (Gold Price Today) 548 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 61037 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 90 रुपये महंगा होकर 61585 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आज चांदी 2441 रुपये की सस्ता होकर 72354 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 1466 रुपये सस्ता होकर 74795 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज भी सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 140 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60,752 रुपये के स्तर पर है जबकि चांदी 582 रुपये सस्ता होकर 73,226 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है।
इस तेजी के सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 600 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। गौरतलब है कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 61646 रुपये प्रति दस ग्राम 4 मई 2023 को बनाया था। वहीं चांदी 7626 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह शुक्रवार आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 61037 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 60793 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 55909 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 45777 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35706 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली (Delhi Gold Price) 22ct Gold : Rs. 57100, 24ct Gold : Rs. 62280, Silver Price : Rs. 75000
मुंबई (Mumbai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56950, 24ct Gold : Rs. 62130, Silver Price : Rs. 75000
कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56950, 24ct Gold : Rs. 62130, Silver Price : Rs. 75000
चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 57370, 24ct Gold : Rs. 62590, Silver Price : Rs. 82000
हैदराबाद (Hyderabad Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56950, 24ct Gold : Rs. 62130, Silver Price : Rs. 78700