खबर लिखे जाने के समय यह 238 रुपये की गिरावट के साथ 76,450 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 76,574 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 76,409 रुपये किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले सप्ताह चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।