बुधवार को शुरूआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर है। सोना जहां 120 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं चांदी की कीमतों में भी 160 रुपये की गिरावट आई है। सोने की कीमतें 61,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतें 77,270 पर आ गई हैं। वहीं MCX पर सोना 61,286 रुपये और चांदी 77,297 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।