बुधवार को शुरूआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर है। सोना जहां 120 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं चांदी की कीमतों में भी 160 रुपये की गिरावट आई है। सोने की कीमतें 61,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतें 77,270 पर आ गई हैं। वहीं MCX पर सोना 61,286 रुपये और चांदी 77,297 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक के आंकड़ों के अनुसार MCX पर भी सोने और चांदी दोनों में गिरावट का दौर था। सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 133 रु या 0.22 फीसदी गिरकर 61,286 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी के रेट प्रति किलो 159 रु या 0.21 फीसदी गिर कर 77,297 रु पर आ गया था था।
वहीं विदेशी बाजार में गिरावट का दौर जारी है। यूएस कॉमेक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतें में गिरावट है। कॉमेक्स पर सोने का रेट 0.23 फीसदी गिरकर 2,038.10 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं चांदी का रेट 0.15 फीसदी गिरकर 25.86 प्रति औंस पर था।
मंगलवार को सोने का भाव 450 रुपये बढ़कर 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। इसके पहले सोमवार को सोना सोना 60,850 रुपये पर बंद हुआ था।वहीं चांदी की कीमत मंगलवार को 380 रुपये की गिरावट के साथ 77,400 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी।
ऐसा ही ट्रेंड विदेशी बाजार में भी रहा था।विदेशी बाजारों में सोना ,024 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 25.45 डॉलर प्रति औंस रह गई।
रिलायंस सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि मंगलवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स में सोना मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था क्योंकि निवेशक इस सप्ताह महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ो के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी अगले फैसले को प्रभावित कर सकता है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली (Delhi Gold Price) 22ct Gold : Rs. 57350, 24ct Gold : Rs. 62550, Silver Price : Rs. 78250
मुंबई (Mumbai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 57200, 24ct Gold : Rs. 62400, Silver Price : Rs. 78250
कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 57200, 24ct Gold : Rs. 62400, Silver Price : Rs. 78250
चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 57750, 24ct Gold : Rs. 63000, Silver Price : Rs. 83700