पिछले तीन दिनों से सोने चांदी में जारी तेजी आज कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन थम गई, आज दोनों कीमती धातु सस्ती कीमत के साथ कारोबार करत ओपन हुई । आज 06 मई 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 06 May 2023) जारी की गईं। आज सोना (24 कैरेट) 760 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती कीमत के साथ ओपन हुआ वहीं चांदी 550 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती कीमत के साथ ओपन हुई।
22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 56,650/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 56,500/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 56,500/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 56,920/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।
24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 61,790/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 61,640/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 61,640/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 62,090/- रुपये ट्रेड कर रही है।
चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 77,700/- रुपये है, मुंबई सराफा बाजार और कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 77,700/- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 82,400/- रुपये है।
जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
देश के महानगरों में आज सोने का रेट (Gold Price)
दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 61,070 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मुंबई में 24 कैरेट सोना 60,920 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 60,920 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.