सर्राफा बाजार के साथ ही कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर भी सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया है. एमसीएक्स पर सोने की कीमत 1.26 फीसदी या 768 रुपये की तेजी के साथ 61,733 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. सर्राफा बाजार में चांदी का भाव भी 660 रुपये की तेजी के साथ 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जबकि एमसीएक्स पर चांदी 961 रुपये के उछाल के साथ 76,361 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.