आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में एकबार फिर तेजी दर्ज की गई है। सोना चढ़कर 60417 प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी उछलकर और चांदी 74226 रुपये प्रति किलो के करीब आ गई है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को सोना (Gold Price Update) सोना 249 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 60417 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले शुक्रवार को सोना (Gold Price) 347 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता 60168 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी 358 रुपये की तेजी के साथ 74226 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि शु्क्रवार को चांदी 547 रुपये सस्ता होकर 73868 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 249 रुपया सस्ता होकर 60417 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 249 रुपया सस्ता होकर 60176 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 228 रुपया सस्ता होकर 55342 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 186 रुपया सस्ता होकर 45312 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 135 रुपया सस्ता होकर 35343 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55750, 24ct Gold : Rs. 60820, Silver Price : Rs. 76200
चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56200, 24ct Gold : Rs. 61310, Silver Price : Rs. 80000
हैदराबाद (Hyderabad Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55750, 24ct Gold : Rs. 60820, Silver Price : Rs. 80000
बंगलुरु (Bangalore Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55800, 24ct Gold : Rs. 60870, Silver Price : Rs. 80000
पटना (Patna Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55800, 24ct Gold : Rs. 60870, Silver Price : Rs. 76200
लखनऊ (Lucknow Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55900, 24ct Gold : Rs. 60970, Silver Price : Rs. 76200