सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है.
रायपुर में सोमवार को 22 कैरेट सोने का दाम 9,140 रुपये प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 9,587 रुपये प्रति ग्राम रहा, वहीं 18 कैरेट सोना 7,412 रुपये प्रति ग्राम में बिक रहा है.
चांदी की बात करें तो रायपुर में आज इसका दाम 108.30 रुपये प्रति ग्राम है, जो बीते दिनों की तुलना में करीब 100 रुपये प्रति किलो सस्ता है.
देश के विभिन्न शहरों में 24 कैरेट सोना दिल्ली, जयपुर, और लखनऊ में 98,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई, हैदराबाद में 98,290 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
22 कैरेट सोने के रेट भोपाल व इंदौर में 90,150 रुपये और दिल्ली, लखनऊ, जयपुर में 90,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहे हैं.
18 कैरेट सोना आज दिल्ली में 73,840 रुपये, मुंबई में 73,720 रुपये, जबकि चेन्नई में 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच चुका है.
1 किलो चांदी का भाव दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और भोपाल जैसे शहरों में 1,09,900 रुपये पर है, वहीं दक्षिण भारत के शहरों में यह 1,19,900 रुपये तक पहुंच चुका है.
विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक बाजार की अनिश्चितता और त्योहारों की खरीदारी से पहले यह गिरावट एक अस्थायी राहत हो सकती है, जो निवेशकों के लिए एक अवसर का संकेत भी हो सकती है.