सोना-चांदी की कीमतों में हर दिन उतार-चढ़ाव हो रहा है और आज यानी 17 जून 2025 को भी रेट्स में हलचल देखने को मिली है.
सोमवार की तुलना में आज 24 कैरेट गोल्ड के रेट में मामूली गिरावट आई है. 16 जून को यह 1,01,670 रुपये था, जो आज 1,01,500 रुपये पर आ गया.
22 कैरेट गोल्ड की कीमत देश के अधिकतर शहरों में 93,040 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जो कल के मुकाबले लगभग स्थिर है.
आज 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 76,130 रुपये पर बनी हुई है. चेन्नई में यह 76,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है.
राजधानी दिल्ली में 24K आज सोने के दाम 1,01,650 रुपये, 22K 93,190 रुपये, और 18K 76,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे.
मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में आज 24 कैरेट सोना 1,01,500 रुपये 22 कैरेट 93,040 रुपये और 18 कैरेट 76,130 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
चांदी के दामों में आज कुछ गिरावट आई. बेंगलुरु में आज एक किलो चांदी 1,09,800 रुपये में बिक रही है.
रायपुर में आज 22 कैरेट सोना 9,385 रुपये प्रति ग्राम, 24 कैरेट सोना 9,854 रुपये प्रति ग्राम है, वहीं चांदी का भाव 106.27 रुपये प्रति ग्राम है.