अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 70 रुपये मजबूत होकर 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।
24 मार्च 2023 सोने का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 520 रुपये उछलकर 70,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची।
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 70 रुपये की तेजी के साथ 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।’’
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत होकर 1,987 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का भाव तेजी के साथ 23.17 डॉलर प्रति औंस हो गया। एशियाई कारोबार के घंटों में शुक्रवार को सोने की कीमतों में स्थिरता रही।
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत होकर 1,987 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का भाव तेजी के साथ 23.17 डॉलर प्रति औंस हो गया। एशियाई कारोबार के घंटों में शुक्रवार को सोने की कीमतों में स्थिरता रही।
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस अनुसंधान विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में अपेक्षित चौथाई प्रतिशत की वृद्धि की।
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी
साथ ही संकेत दिया कि वित्तीय बाजार में हाल के उथल पुथल के मद्देनजर वह भविष्य में नीतिगत दर को यथावत रख सकता है।
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी
गांधी ने कहा कि सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में मांग बढ़ने तथा व्यापारियों को अमेरिकी केन्द्रीय बैंक के आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दर यथावत रखने की उम्मीदों के बीच अभी तक इस सप्तह में सोने की कीमतों में लगभग 2.50 प्रतिशत की तेजी आई है।
वही 22 कैरेट सोने की बात करें तो ₹584 मांगा होकर ₹52766 तक जाकर बंद हुआ था और 18 कैरेट वाला सोना ₹478 महगा होकर ₹45204 तक जाकर बंद हुआ। वही 14 कैरेट वाला सोना ₹373 महंगा होकर ₹35699 प्रति 10 ग्राम के अस्तर पर कारोबार अभी भी कर रहा है।