शादी-ब्याह के इस खास मौसम में सोने-चांदी के रेट में कोई बदलाव नहीं देखा गया है.
राजधानी दिल्ली में सोमवार को 22 कैरेट सोना 94,200 रूपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 98,910 रूपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. चांदी भी 1,20,000 रूपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही.
लखनऊ में भी सोने की कीमतों में बदलाव नहीं देखा गया. 22 कैरेट सोना 94,200 रूपये और 24 कैरेट सोना 98,910 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बना रहा.
रायपुर में आज 24 कैरेट सोना 1,00,347रूपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गया है, वहीं 22 कैरेट का भाव 92,446 रूपये और 18 कैरेट सोना 75,639 रूपये प्रति 10 ग्राम है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में 22 कैरेट सोना 94,000 रूपये और 24 कैरेट सोना 98,700 रूपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिकता रहा.
दिल्ली में चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1,20,000 रूपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही.
शादी-ब्याह के इस पीक सीजन में भी कीमतों में कोई उछाल न आना सर्राफा व्यापारियों और खरीदारों दोनों के लिए चौंकाने वाला है.
विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में मांग के मुकाबले सप्लाई बनी हुई है, इसी वजह से दामों में स्थिरता देखी जा रही है.