8 जून 2025 को भारत के सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया है.
देशभर में 24 कैरेट सोने के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोने के रेट 98,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.
दिल्ली में 18 कैरेट सोना 73,600 रुपये, जबकि मुंबई और कोलकाता में 73,480 रुपये और चेन्नई में 73,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
आज रायपुर में 22 कैरेट सोना 8,921 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है, जो कि 89,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर और अहमदाबाद में चांदी 1,07,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है.
चेन्नई, मदुरै और केरल जैसे दक्षिणी बाजारों में चांदी की कीमत सबसे ज्यादा 1,18,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है.
अमेरिका-चीन टकराव, रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका में ब्याज दरों की अनिश्चितता के कारण सोने की मांग बनी हुई है.