आज सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है. आइए जानते हैं आज सोना-चांदी कितने में ट्रेंड कर रहा हैं.
RBI के रेपो रेट में कटौती के बाद गोल्ड के दामों में असर दिखा, निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है.
22 कैरेट सोना 91,000 और 24 कैरेट 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास.
रायपुर में आज 22 कैरेट सोना 9,063 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 99.90 रुपये प्रति ग्राम पर स्थिर.
दिल्ली, अयोध्या, जयपुर और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 98,120 और 22 कैरेट 89,950 रुपये प्रति 10 ग्राम.
मुंबई में 24 कैरेट सोना 97,970 रुपये और 22 कैरेट 89,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा हैं.
प्रमुख शहरों में चांदी का रेट 1 किलो के लिए 1,07,000 रुपये के आस-पास बना हुआ है.