Ghum Hai Kisikey Pyaar Meii 29 December: शादी के बाद बन जाएगी सुरेखा, सवि की जिंदगी की विलेन, रचेगी नया षड्यंत्र
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में वो घड़ी आने वाली है जब ईशान घोड़ी चढ़ेगा। मौत के मुंह से बाहर आते ही सुरेखा ने फैसला कर लिया है कि वो ईशान की शादी करवाकर ही रहेगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meii 29 December: शादी के बाद बन जाएगी सुरेखा, सवि की जिंदगी की विलेन, रचेगी नया षड्यंत्र
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, भवानी सवि पर शक करना शुरू कर देती है। वहीं सुरेखा को भी होश आ जाता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meii 29 December: शादी के बाद बन जाएगी सुरेखा, सवि की जिंदगी की विलेन, रचेगी नया षड्यंत्र
होश आते ही सुरेखा ईशान की शादी का ऐलान करती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ईशान एक बड़ा फैसला करने वाला है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meii 29 December: शादी के बाद बन जाएगी सुरेखा, सवि की जिंदगी की विलेन, रचेगी नया षड्यंत्र
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सुरेखा शादी की खबर रीवा को देगी। शादी पक्की होते ही रीवा खुश हो जाएगी।
इसी बीच ईशान रीवा के पास पहुंच जाएगा। ईशान घुटनों के बल बैठकर रीवा को प्रपोज करेगा। सवि अपनी आंखों से ईशान और रीवा की बढ़ती लव स्टोरी देखेगी।
ईशान को किसी और के साथ देखकर सवि को जलन होगी। दूसरी तरफ परिवार के लोग शादी का तैयारी शुरू कर देंगे।
ईशान रीवा को अपनाने के लिए राजी हो जाएगा। इसी बीच ईशान को पता चलेगा कि सवि किडनैप हो गई है। ईशान अपनी शादी की रस्में छोड़कर सवि को बचाने निकल जाएगा।
यहां पर सवि की जान बचाते हुए भवानी की जान चली जाएगी। मरने से पहले भवानी सवि का हाथ ईशान के हाथ में थमा देगी।
अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए ईशान को सवि का हाथ थामना पड़ जाएगा। ऐसे में ईशान शादी के मंडप में रीवा की जगह सवि के सात फेरे लेगा।
शादी के बाद सवि भोसले परिवार की बहू बन जाएगी। हालांकि ये बात सुरेखा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।
सुरेखा फैसला करेगी कि वो सवि को भी ईशा की तरह घर से बाहर निकालकर फेंक देगी। ऐसे में सुरेखा बार बार सवि के खिलाफ षड्यंत्र रचेगी।