Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Spoiler: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। ईशा के भोसले कॉलेज में आने से ईशान काफी परेशान है।
हालांकि ईशा ने ईशान से साफ-साफ कह दिया है कि वो अपना काम करने आई है। ईशा के आने से अक्का साहिब और यशवंत राव बिल्कुल खुश नहीं हैं।
वो चाहते हैं कि ईशा नाम की मुसीबत उनकी जिंदगी से हमेशा चली जाए। दोनों मिलकर शांतनु और ईशा का तलाक करने का फैसला लेते हैं।
अक्का साहिब ईशा को उसकी जगह दिखाने के लिए कॉलेज में आती हैं। वो सवि का सामने ईशा से कहती हैं कि तुम बहुत आगे निकल चुकी हूं।
लेकिन आज भी भोसले सरनेम लगाती हो। अक्का साहिब ईशा को ताने देती है।
ईशा भी अक्का साहिब को जवाब देने से नहीं चूकती हैं। दोनों के बीच में चल रहे तनाव को सवि कम करने की कोशिश करती हैं।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशा को इंस्पेक्शन के दौरान यशवंत राव के पैसों के फ्रॉड के बारे में पता चलेगा।
ईशा अक्का साहिब को बताती है कि कॉलेज के पैसों के साथ जो धोखाधड़ी हो रही है। उसका खुलासा जल्द करके रहूंगी।
मैं अपने बेटे के सामने आप दोनों का असली चेहरा लेकर आऊंगी। ईशा सवि के साथ मिलकर यशवंत और अक्का साहिब के खिलाफ सबूत जुटाती हैं।