टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी इस समय अंतिम मोड़ पर चल रही है। हमने आपको जानकारी दी थी कि शो में लंबा लीप आने वाला है जिसके बाद सई और विराट की जगह उनके बच्चे कहानी को आगे बढ़ाते दिखेंगे। फिहाल शो की कहानी सई, विराट और सत्या के इर्द-गिर्द घूम रही है।