स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) मेकर्स धमाकेदार ट्रैक लेकर आने वाले हैं। पत्रलेखा के जाने के बाद से सई की जिंदगी उलझ गई है।
विनायक के जन्मदिन से पहले सई पाखी को हर हालत में ढूंढना चाहती हैं। अपनी मां के जाने के बाद से विनायक अपने परिवार से दूर होता जा रहा है। वो विराट से भी ज्यादा बात नहीं करता है।
विराट विनायक को जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए मनाता है। विनायक कहता है कि वो बर्थडे का केक तभी कट करेगा जब उसकी मां आएगी। विराट विनायक से वादा करता है कि मैं तुम्हारी मां को ढूंढ कर ले आऊंगा।
सई अपने बेटे के साथ पहली बार जन्मदिन मनाने के लिए काफी एक्साइटेड है। अधिकारी निवास में सत्या कहता है कि अस्पतॉल के सभी स्टाफ शादी की दावत चाहते हैं।
अंबा इस बात से खुश होती है कि उसे मेहमानों की खातिरदारी करने का मौका मिलेगा। लेकिन सई कहती हैं कि आज मेरे बेटे विनायक का जन्मदिन है तो मैं चव्हाण निवास जाऊंगी।
सई की ये बात सुनकर अंबा काफी गुस्सा हो जाती है। वो कहती हैं च्वहाण निवास जाने से पहले जो अखबार में लिखा है वो पढ़ लो।
न्यूज पेपर में लिखा होता है कि सई जोशी का चव्हाण निवास के लोगों से कोई लेना देना है। हालांकि सई कहती है कि उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
सई सत्या से कहती है कि तुम परेशान मत हो। मैं घर की दावत और विनायक का बर्थडे दोनों मैनेज कर लूंगा। सत्या सई से कहता है कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में विराट और सई को अस्पताल से फोन आता है कि उन्हें डेड बॉडी मिली है। इस बात को सुनने के बाद सई और विराट भागकर अस्पताल आते हैं। ये डेड बॉडी पत्रलेखा की नहीं होगी।