Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 15 June: स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी आए दिन दिलचसप मोड़ ले रही है। जहां पहले सई ने विराट से पीछा छुड़ाने के लिए सत्या से शादी कर ली थी।
तो वहीं अब वह विराट से प्यार करने लगी है और उसके पास जाने की फिराक में है। इन सबसे इतर बीते दिन नील भट्ट के 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि सवि अपनी मां के पास जाने के लिए अकेले ही घर से निकल पड़ती है।
रास्ते में उसे भीमा का गैंग मिलता है और वह उनकी सारी बातें सुन लेती है। वहीं विराट भी सही वक्त पर पहुंचकर सवि को बचा लेता है। लेकिन सवि जाते-जाते विराट को भीमा की सारी बातें बता देती है। हालांकि आयशा सिंह के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
आयशा सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सई सवि को लेकर घर आएगी और उसे अकेले घर से निकलने के लिए डांट लगाएगी। ऐसे में सवि सत्या के सामने बोलेगी कि मुझे बाबा के साथ रहना था, लेकिन मुझे आई की याद आ रही थी।
मुझे मेरे आई-बाबा साथ क्यों नहीं मिल सकते हैं। उसकी बात सुनने के बाद सत्या कहता है कि मैं पूरी जिंदगी बाबा के प्यार के लिए तरसा। लेकिन मैं सवि को ये सब झेलने नहीं दूंगा। मैं खुद सई को विराट के करीब लेकर आऊंगा और दोनों को एक करूंगा।
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सवि की दी जानकारी के मुताबिक विराट अपना प्लान बदल देता है। वह रमाकांत को दूसरे रास्ते से ले जाता है और गुंडों को बेवकूफ बनाने के लिए खाली गाड़ी गांधी रोड पर भेज देता है।
नील भट्ट स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का तड़का यहीं खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि विराट काकू को सवि को बहलाने के लिए फटकार लगाएगा।
नील भट्ट स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का तड़का यहीं खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि विराट काकू को सवि को बहलाने के लिए फटकार लगाएगा।
वह भवानी काकू से कहेगा कि आपकी इस हरकत से सई नाराज थी और उसका नाराज होना बनता भी है। विराट के साथ-साथ अश्विनी भी भवानी को फटकार लगाएगी। वहीं अगले दिन सत्या विराट के ऑफिस पहुंच जाएगा और वहां उससे सई के साथ घर बसाने के लिए कहेगा।