Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीआरपी लिस्ट में 'गुम है किसी के प्यार में' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है, लेकिन मेकर्स शो को धमाकेदार बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
कहानी में रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है, लेकिन ये शो 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को रेटिंग और टीआरपी लिस्ट में टक्कर नहीं दे पा रहा है।
इस शो में लीप आने के बाद से कहानी में कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। शो में ईशा अपने बेटे ईशान के खिलाफ जाकर सवी को एडमिशन को दिला देती है। अब इस बात से ईशान के दिल में सवी के लिए और नफरत पैदा हो जाती है।
आने वाले एपिसोड में नया तमाशा देखने को मिलेगा। 'गुम है किसी के प्यार में' चल रहा ड्रामा लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।
जैसा कि पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सवी को ईशान एडमिशन देने से मना कर देता है और यशवंत भी सवी को परेशान करता है।
सवी के इस मुश्किल दौर में उसका साथ सिर्फ दो लोग देते हैं। शंतनु और ईशान की मां ईशा। सवी को दोनों की मदद से कॉलेज में एडमिशन तो मिल जाता है, लेकिन इस बात पर ईशान गुस्सा होकर बहुत बड़ा तमाशा करता है।
ईशान और ईशा के बीच पहले से ही अनबन चल रही थी, जो कि सवी के कारण और बढ़ गई है। ईशान, ईशा के गुस्सा हो जाता है क्योंकि वह सवी की मदद करती है और पूरे कॉलेज के सामने उसे गलत साबित करती है।
इस बात को लेकर मां-बेटे के बीच जबरदस्त बहस होती है। इन सभी बातों से अभी तक सवी अनजान है।
सवी की वजह से ईशान के दिल में ईशा के लिए नफरत और बढ़ जाएगी। क्या अब मां-बेटे का रिश्ता फिर से पहले की तरह हो पाएगा।
'गुम है किसी के प्यार में' सई, विराट और पाखी के बाद अब उनके बच्चे सवी और विनू शो में दिखाई दे रहे हैं। भाविका शर्मा उर्फ सवी, शक्ति अरोड़ा उर्फ ईशान और अभिषेक कुमार उर्फ विनायक का रोल प्ले कर रहे हैं।