Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 27 July: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर लाने के लिए मेकर्स भी खूब जद्दो जहद कर रहे हैं।
हालांकि फैंस को इंतजार है कि जल्द से जल्द ईशान और सवि की प्रेम कहानी 'गुम है किसी के प्यार में' में शुरू हो। बीते दिन भी 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि सवि कॉलेज पहुंचने में लेट हो जाती है, ऐसे में शांतनु किसी तरह से उसे इंस्टीट्यूट में दाखिल करवा देता है।
लेकिन सुबह सवि केबिन से निकलने में लेट हो जाती है और ईशान उसे देख लेता है। हालांकि भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि ईशान सवि को दाखिल कराने के लिए शुक्ला जी को काम से निकालेगा, जिसपर सवि उसे खरी-खोटी सुनाएगी।
वहीं जब सवि केबिन से अपना बैग लेने जाएगी तो ईशान उसपर गुस्सा होगा। वह सवि से सवाल करेगा कि उसे यहां शांतनु ने भेजा है या किसी और ने।
इसपर सवि गलती से अपनी टीचर का नाम ले लेगी, जिसपर ईशान समझ जाएगा कि से ईशा ने भेजा है। ऐसे में वह नाराज होकर सवि का बैग फेंक देगा, साथ ही उसके मुंह पर दरवाजा भी बंद करेगा।
शक्ति अरोड़ा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि भवानी विनायक के सामने बैठकर रोना रोएगी। ऐसे में विनायक भी आग में घी डालेगा और सवि को चोर बताएगा।
वह सवि को लेकर कहेगा कि वह 10 लाख के गहने चुराकर भागी है, जिससे वह पुणे में आराम से रहेगी। लेकिन अश्विनी उसपर चिल्ला पड़ेगी और उसे जमकर कोसेगी।
'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का तड़का यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि ईशान अपने बाप पर नाराज होगा। वह ईशा से संपर्क रखने के लिए शांतनु को बुरा-भला कहेगा।
इससे इतर 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रोमो में देखने को मिला कि कुछ स्टूडेंट्स सवि को टीचर समझ लेते हैं और उससे थर्ड ईयर का प्रॉब्लम सोल्व कराते हैं।
सवि भी उसे मिनटों में सुलझा देती है। लेकिन तभी वहां पर ईशान आ जाता है। उसकी काबिलियत देखकर शांतनु ईशान से कहता है कि तुम्हें अभी भी लगता है कि तुम इसे बढ़ने से रोक सकते हो।