Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सवि की होगी दूसरी शादी, लेकिन शो में इस नई एंट्री से मचेगा तबाही...
गुम है किसी के प्यार में सीरियल की लीप के बाद की कहानी से पुराने दर्शक कनेक्ट नहीं हो पा रहे।
7 साल के बाद की कहानी में दिखाया जा रहा है कि ईशा चाहती है कि सवि फिर से शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत करे। वहीं सवि के मन में कहीं न कहीं ये मलाल है कि वह बच्चे नहीं पैदा कर सकती।
वह बच्ची गोद लेना चाहती है और उसे पड़ोस की बच्ची साइशा से अटैचमेंट हो जाता है। इस बीच सवि की शादी उस बच्ची के पिता रजत से तय करना चाहती है।
ईशान की मौत के बाद सवि की जिंदगी में रजत की एंट्री की हिंट मिल चुकी है। ईशा को नहीं पता कि रजत उन्हीं मिसेज ठक्कर का बेटा है जिनसे उनकी जरा भी नहीं बनती।
वह रजत और सवि की शादी फिक्स करना चाहती है। सवि रजत का पास्ट इसलिए पता कर रही होती है क्योंकि उसे उसकी बेटी साइशा से अटैचमेंट है। वह जानना चाहती है कि क्यों उसका पिता अपनी बेटी से सही बर्ताव नहीं करता।
ईशा को गलतफहमी हो जाती है कि सवि रजत को पसंद करती है। वह दोनों की शादी कराना चाहती है।
इस बीच हरिणी का सास सई को बांझ कहकर ताना मारती है तो ईशा गुस्से में बोलती है कि सवि रजत से शादी करने वाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सवि ईशा की इज्जत रखने के लिए हां कर देती है। खबरें ये भी हैं कि सवि और रजत की जिंदगी में हंगामा मचाने के लिए एक और किरदार की एंट्री होने वाली है। यह रजत की बहन होगी।
कहानी अब तक दिव्यांका त्रिपाठी के शो ये हैं मोहब्तें से मैच कर रही है। दर्शकों का मन पुरानी स्टोरी देखने में नहीं लग रहा। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सवि और रजत की शादी होगी।