ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ड्रामा न होता हो। इस समय सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं।
अब तक सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आपने देखा, सवि जान जाती है कि विनायक और मंदार ने मिलकर ईशा पर हमला किया था।
ये बात जानकर सवि भड़क जाती है। सवि मिलते ही विनायक को चांटा जड़ देती है। वहीं धुर्वा सवि से बदला लेने का फैसला करती है। सुरेखा भी ईशा को तंग करना शुरू कर देती है।
सुरेखा फोन करके ईशा को जलील करती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और धमाका होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सुरेखा ईशा को जलील करेगी।
बदले में ईशा भी सुरेखा को उसका अतीत याद दिलाएगी। ईशा सुरेखा को बताएगी कि उसका बेटा भी बचपन में उसे छोड़कर चला गया है।
ईशा की बातें तीर की तरह सुरेखा को चुभ जाती हैं। दूसरी तरफ अंधेरे में ईशान एक बर्तन को हाथ लगाने की कोशिश करेगा।
इस दौरान परिवार के लोग ईशान को उसके जन्मदिन की बधाई देंगे। वहीं सवि भी ईशा के साथ रात के 12 बजे ईशान का जन्मदिन मनाएगी।
ईशा सवि को केक लाने के लिए शुक्रिया कहेगी। वहीं परिवार के लोग अगला दिन होते ही ईशान के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन करेंगे।
इस पार्टी में ईशान खूब मस्ती करेगा। इसी बीच ईशा भी ईशान के जन्मदिन पर पहुंच जाएगी। ईशा को देखकर ईशान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
ईशान गुस्से में अपने बर्थडे का केक जमीन पर फेंक देगा। ईशान एक बार फिर से ईशा पर तरह तरह के इल्जाम लगाना शुरू कर देगा। ईशान एक बार फिर से ईशा का दिल दुखाने वाला है।