Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की सवि बिल्कुल अपनी मां पर गई है। सवि भी सई की तरह सबसे पंगा लेने के लिए तैयार रहती है। इस समय सवि ने ईशान की नाक में दम कर रखा है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि को ईशान के कजिन्स कमरे में बंद कर देते हैं।
ईशान सही समय पर आकर सवि की जान बचाता है। इस दौरान ईशान सवि से सच जानने की कोशिश करता है। सवि ईशान को एक एक करके सबका नाम बताती है।
हालांकि ईशान को यकीन नहीं होता है कि धुर्वा सवि के साथ कुछ गलत कर सकती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और मुसीबत सवि का इंतजार कर रही है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे कॉलेज के बच्चे पिकनिक पर जाएंगे। यहां पर सवि को पता चलेगा कि उसके पास तो रुपए ही नहीं हैं।
रास्ते पर चलते समय सवि का एक्सीडेंट हो जाएगा। सवि का एक्सीडेंट ईशान के परिवार की बहू के जरिए होगा। पुलिस के डर से ईशान की भाभी सवि को अपने घर ले जाएगी।
होश आते ही सवि खुद को च्वहाण हाउस में देखेगी। सवि को घर देखते ही अपना बचपन याद आएगा। जल्द ही सवि को पता चलेगा कि ये घर अब ईशान का हो चुका है। जिसके बाद सवि ईशान के घर में हंगामा मचा देगी।
सवि पहले तो धुर्वा को पकड़वाने के लिए पुलिस बुलाएगी। उसके बाद ईशान के घर से जाने से भी इनकार कर देगी। सवि ईशान से इंसाफ की मांग करेगी। सवि की हरकतें ईशान के सिर का दर्द बनने वाली हैं।
सवि ईशान के घर में ही अपना डेरा जमा लेगी। सवि ईशान के घर को पीजी में तब्दील कर देगी। सवि की इस हरकत की वजह से यशवंत का पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।