सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में काफी घमासान देखने को मिल रहा है। शादी के मंडप से भागने के बाद भी सवि की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। सवि को ईशा की मदद से एडमीशन मिल गया है।
हालांकि सवि अब भी बार बार नई आफतों में पड़ रही है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि पहले दिन कॉलेज में पहुंच जाती है।
यहां पर ईशान के कजिन्स सवि को परेशान करते हैं। सई इन सभी लोगों से मुकाबला करने की कोशिश करती है।
वहीं परिवार के लोग शांतनु को तलाक लेने के लिए मजबूर करेंगे। इसी बीच सवि एक नई आफत में पड़ने वाली है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान का कजिन सवि का रास्ता रोकेगा।
ये लड़का दावा करेगा कि जब तक सवि उसे किस नहीं करेगी तो वो उसे जाने नहीं देगा। सवि ईशान के कजिन के मुंह पर चांटा मार देगी।
इसी बीच ईशान का कजिन सवि को क्लासरूम में बंद कर देगा। सवि खुद को बचाने की कोशिस करेगी। कोई भी बच्चा सवि की मदद नहीं करेगा। खुद को बचाने के चक्कर में सवि हाथ में चोट लगवा बैठेगी।
अपनी गलती छिपाने के लिए ईशान के कजिन्स शांतनु का सहारा लेंगे। वहीं शांतनु अपने दोस्त से बात करेगा। शांतनु बताएगा कि वो ईशा को तलाक दे देगा।
रात होने के बाद भी सवि अपने घर नहीं पहुंचेगी। ऐसे में हारिणी घर में हंगामा मचा देगी। हारिणी बिना देर किए सवि के कॉलेज पहुंच जाएगा। यहां पर हारिणी ईशान से मदद मांगेगी। ईशान अपने स्टाफ के साथ मिलकर सवि की तलाश करेगा।
रात में ईशान पूरे कॉलेज को खंगाल डालेगा। जल्द ही ईशान सवि को खोज लेगा। ईशान को देखकर सवि उसे अपने गले लगा लेगी। सवि की ऐसी हालत देखकर ईशान घबरा जाएगा।