सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।
सवि ने अपनी शादी से भागकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, अपनी शादी के मंडप से भागकर सवि पुणे पहुंच जाती है।
यहां पर पहुंचते ही सवि ऑटो लेकर भोसले इंस्टीट्यूट के लिए रवाना हो जाती है।
वहीं रीवा के जाने के बाद ईशान खुद को काम में व्यस्त कर लेता है। ईशा शादी टूटते ही शांतनु से सवि के लिए मदद मांगेगी।
ईशान चाहकर भी रीवा की यादों को खुद से दूर नहीं कर पाएगा।
दूसरी तरफ भवानी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
भवानी को पता चलता है कि ईशा के कहने पर सवि ने घर से भागने का फैसला लिया।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, शांतनु कॉलेज के बाहर सवि का इंतजार करेगा।