Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein : स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है।
मेकर्स शो को टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रखने के लिए आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं।
ईशान एक तरफ अपनी मां ईशा के दोबारा वापस आने से काफी परेशान है। वो नहीं चाहता है कि उसकी मां उसकी लाइफ में वापस आए। वो उनसे नफरत करता है।
भोसले कॉलेज में इंस्पेक्शन के लिए ईशा मैम आती है। ईशान कहता है कि आप इंस्पेक्शन ऑफिसर नहीं हो सकती हैं।
आप यहां से चले जाओ। हालांकि ईशा मैम जाने से मना कर देती है। वो कहती हैं कि मैं अपना काम करके ही जाऊंगी।
ईशा मैम अपने बेटे की क्लास में जाकर बैठ जाती है। ईशान उन्हें इस क्लास से जाने के लिए कहता है।
हालांकि ईशा जाने से मना कर देती है। वो क्लास अटेंड करने के बाद कहती हैं कि मुझे तुम पर गर्व है।
दूसरी तरफ अक्का साहिब सोचती हैं कि वो सवि का इस्तेमाल कर ईशान और ईशा में दूरी बढ़ाने का काम करेगी।
वो ईशान के मन में उसकी मां के खिलाफ जहर भरती है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गुडे सवि पर हमला करेंगे। ईशान सवि को बचान के लिए पहुंचेगा।
Disha Patani Hot Photos: बिकिनी में दिशा पाटनी ने बोल्डनेस की सारी हदें की पार, तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस
Disha Patani Hot Photos: बिकिनी में दिशा पाटनी ने बोल्डनेस की सारी हदें की पार, तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस