सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी तेजी से आगे बढ़ रही है। भवानी सवि की शादी के चक्कर में लगी है। वहीं सवि अपने करियर को संवारने में लगी हुई है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान के कॉलेज में सवि जीत जाती है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी तेजी से आगे बढ़ रही है। भवानी सवि की शादी के चक्कर में लगी है। वहीं सवि अपने करियर को संवारने में लगी हुई है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान के कॉलेज में सवि जीत जाती है।
मां से लड़ने के बाद ईशान अपने घर के लिए निकल जाता है। रास्ते में ईशान का एक्सीडेंट हो जाता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे ईशान एक्सीडेंट के बाद बेहोश हो जाएगा।
आसपास के लोग ईशान को अस्पताल लेकर जाएंगे। इसी बीच परिवार के लोगों को भी ईशान की हालत के बारे में पता चल जाएगा।
दूसरी तरफ सवि को देखने के लिए लड़केवाले घर पहुंच जाएंगे। सवि भी सही समय पर अपने घर में एंट्री मार लेगी।
गुम है किसी के प्यार में सवी का किरदार भाविका शर्मा निभा रही है. सवी आईएएस अधिकारी बनना चाहती है और इसमें उसकी मदद उसकी मैम ईशा करती है.
ईशा छात्रवृत्ति के आधार पर सवी को पुणे के प्रतिष्ठित भोसले संस्थान में प्रवेश दिलाने में मदद करेगी. इस बीच, भवानी नहीं चाहती कि वो इतना पढ़े-लिखे.
जिस दिन उसके स्कॉलरशिप का एग्जाम होता है, उसी दिन भवानी घर पर लड़के वालों को बुलाने का प्लान बनाती है.