सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी तेजी से आगे बढ़ रही है। भवानी सवि की शादी के चक्कर में लगी है। वहीं सवि अपने करियर को संवारने में लगी हुई है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान के कॉलेज में सवि जीत जाती है।