सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। सवि ने अपने कॉलेज में आते ही हंगामा मचा दिया है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, धुर्वा अपने दोस्तों के साथ सवि को परेशान करती है।
सवि सबको करारा तमाचा जड़ती है। ऐसे में धुर्वा सवि को क्लासरूम में बंद कर देती है। सवि के घर न पहुंचने पर हारिणी परेशान हो जाती है।
हारिणी कॉलेज पहुंचकर खूब हंगामा मचाएगी। ये बात ईशान को पता चलती है। ईशान सवि को तलाशता है। ईशान को सवि एक क्लासरूम में मिलेगी।
सवि की हालत देखकर ईशान घबरा जाता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान सवि की चोट पर मरहम लगाएगा। ईशान सवि से सच जानने की कोशिश करेगा। सवि ईशान के सामने उसके कजिन्स पर आरोप लगाएगी।
शक होते ही धुर्वा सबूत मिटाने की कोशिश करेगी। इसी बीच ईशान घर पर पहुंच जाएगा। ईशान धुर्वा के मुंह से सच निकलवाने की कोशिश करेगा।
इस दौरान धुर्वा ईशान से झूठ बोलेगी। ईशान मामले की जड़ तक जाने का फैसला करेगा। ईशान कॉलेज में मिटिंग बुलाएगा। ईशान को रोकने के लिए उसकी ताई नई चाल चलेगी।
वहीं घर पर सवि खाना खाएगी। सोने के समय सवि को अपने माता पिता की याद आएगी। सई की बातें याद करके सवि खूब रोएगी। दूसरी तरफ हारिणी अपने पति के साथ दिल्ली चली जाएगी। हारिणी के जाते ही सवि अकेली पड़ जाएगी।
रास्ते में सवि का एक्सीडेंट हो जाएगा। ये एक्सीडेंट ईशान के परिवार की बहू करने वाली है। ऐसे में सवि जल्द ही च्वहाण हाउस पहुंच जाएगी जो कि अब भोसले हाउस बन चुका है। अपने पुराने घर को देखकर सवि का दिमाग खराब हो जाएगा।