सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्दी लीप दिखाया जा रहा है। सीरियल के अंदर काफी कुछ इस वक्त दिखाया जा रहा है। सई का प्लान हाईजैक हो गया है, जिसमें सत्या और विराट का पूरा परिवार फंसा हुआ है।
सीरियल के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि टेररिस्ट एक फ्लाइट सवार की गोली मारकर हत्या कर देते हैं और सई को गन पॉइंट पर देते हैं।
इसके बाद मिलकर आतंकवादी विराट को मारने के लिए प्लान बनाते हैं, जिसके बारे में सुई सुन लेती है। वो चलाकी से विराट को बता देती है कि कितने आतंकवादी फ्लाइट में मौजूद है। सई की आवाज सुनकर विराट घबरा जाता है।
विराट अपनी जान जोखिम में डालकर सई और बाकी पैसेंजर औऱ क्रू को बचाने के लिए तैयार हो जाता है। वो इस बारे में कमिश्नर से भी बात करता है।
इसके बाद विराट रमाकांत भाऊ को लेकर आतंकियों के पास पहुंचने के लिए निकल जाता है। विराट आतंकियों से कहता है कि उन्हें कम से कम 10 यात्रियों को छोड़ना होगा। अश्विनी चालाकी से वीनू और सवि को छिपा देती है।
जब पैसेंजर्स को ये पता लगता है कि सिर्फ 10 लोग ही बाहर निकल सकते हैं तो सभी के बीच में धक्का-मुक्की हो जाती है। सई को गुस्सा आ जाता है और वो बच्चों को पहले सुरक्षित निकालने का फैसला करती है।
वहीं, सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाता है कि जब वीनू और सवि को लेकर जब अश्विनी आती है तो आतंकियों को गुस्सा आ जाता है औऱ वो गोली चला देते है।
उन्हें इस बात पर गुस्सा आता है कि आखिर इस तरह की चालकी उन्होंने क्यों की।
वैसे सीरियल गुम है किसी के प्यार की बात करें तो इस वक्त सीरियल के अंदर फैंस लीप आने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि नए किरदार आखिर कैसे एक साथ लगेंगे।