सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में वो समय आ चुका है जब सवि अपने सपने की उड़ान भरने वाली है। हालांकि सपनों की ये राह सवि के लिए आसान नहीं होने वाली है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि टेस्ट देने के लिए राजी हो जाती है। टेस्टके दौरान ईशान सवि की खूब बेइज्जती करता है।
सवि भी ईशान की हर बात का सही जवाब देती है। सवि का तेवर देखकर यशवंत और ईशान हैरत में पड़ जाते हैं। वहीं शांतनु सबके सामने सवि की तारीफ करता है।
सवि को हराने के लिए ईशान उसे बास्केटबॉल खेलने के लिए चैलेंज देता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और नई नौटंकी होने वाली है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, शईान सवि के साथ बास्केटबॉल का खेल खेलेगा। सवि ईशान को चुटकियों में हरा देगी।
ईशान अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। टेस्ट देने के बाद सवि हारिणी के घर पहुंचेगी। यहां पर सवि हारिणी के ससुरालवालों के ताने सुनेगी। इतना ही नहीं हारिणी का पति सवि को जाने के लिए कहेगा।
हारिणी का पति सवि से रहने के लिए रुपए मांगेगा। परिवार की बातें सुनकर सवि चुप रह जाएगी। ऐसे में हारिणी का पति भवानी का नाम लेकर सवि को ब्लैकमेल करेगा। जल्द ही सवि को पता चलेगा कि भोसले इंस्टीट्यूट में उसका एडमीशन हो चुका है।
सवि अपनी जात का जश्न मनाएगी। हालांकि फीस न होने की वजह से सवि काफी परेशान हो जाएगी। इसी बीच ईशा फीस लेकर सवि के पास पहुंच जाएगी। ईशा और सवि को साथ देखकर ईशान चिढ़ जाएगा।
ईशान ऐलान करेगा कि वो किसी भी हालत में सवि को कॉलेज में टिकने ही नहीं देगा। दूसरी तरफ रीवा ईशान के जन्मदिन पर सरप्राइज भेजेगी।
रीवा का नाम सामने आते ही ईशान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। शांतनु ईशान को बताएगा कि किस तरह से परिवार ने उसकी शादी तुड़वा दी।