सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी समय के साथ और भी दिलचस्प होती चली जा रही है। लीप से पहले विराट और सई एक होने की कोशिश कर रहे हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सई सत्या के साथ जर्मनी जाने का फैसला करती है।
सत्या की मां भी सई को सपोर्ट करती है। वहीं जर्मनी जाने की खबर सुनकर सत्या भी खुश हो जाता है। सई ये बात विराट को बताती है। भवानी फैसला करती है कि वो सवि को अपने घर से बाहर नहीं जाने देगी।
भवानी सवि को स्कूल से अपने घर ले आती है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक बड़ा तूफान आने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे
सवि किसी को बताए बिना अपने घर से बाहर निकल जाएगी। रास्ते में सवि एक आदमी से टकरा जाएगी। ये आदमी सवि का फोन छीनने की कोशिश करेगा।
सवि इस आदमी को चकमा देकर भाग जाएगी। इस दौरान सवि कुछ और गुंडों से टकराएगी। ये गुंडे विराट को जान से मारने की प्लानिंग बनाएंगे। सवि पकड़े जाने के डर से भागेगी।
जंगल में आते ही सवि अपनी मां को फोन करेगी। सवि की मिस कॉल्स देखकर सई घबरा जाएगी। सई सवि से उसकी लोकेशन मांगेगी। सई और विराट दोनों ही सवि की तलाश में निकल जाएंगे।
विराट सवि को जंगल में तलाश लेगा। यहां पर सवि विराट को बताएगी कि किस तरह से वो अपने घर से बाहर आ गई।
इस दौरान सवि विराट को गुंडों के बारे में भी सारी बात बताएगी। जल्द ही ये गुंडे सवि को किडनैप कर लेंगे।
ऐसे में सई और विराट सवि की जान बचाने के लिए धरती आसमान एक कर देंगे। वहीं सत्या भी सई को छोड़ने का फैसला करेगा। सत्या के कहने पर विराट सई को एक बार फिर से अपना लेगा।