सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। सवि की वजह से ईशान की रातों की नींद हराम हो चुकी है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान धुर्वा और उसके चमचों को सस्पैंड कर देता है।
ईशान का परिवार धुर्वा से घर का सारा काम करवाएगा। वहीं सवि अपनी जीत का जश्न मनाती है। सवि ईशा को फोन पर सारी बात बताती है। इस दौरान सवि ईशा के मुंह से सच उगलवाने की कोशिश करेगी।
वहीं ईशान भी अपनी मां को याद करके खूब रोएगा। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में यशवंत के कॉलेज को नोटिस मिलने वाला है।
नोटिस मिलते ही यशवंत घबरा जाएगा। यशवंत कॉलेज में चल रहे घोटाले के छिपाने की कोशिश करेगा।
दूसरी तरफ ईशान सवि के साथ बहस करेगा। सवि ईशान को बताएगी कि ईशा ने उसे पढ़ने के साथ साथ हर चैलेंज का सामना करना सिखाया है।
ऐसे में ईशान सवि को गणेश चतुर्थी के इवेंट की जिम्मेदारी थमा देगा। ये बात जानकर धुर्वा का पारा चढ़ जाएगा।
इसी बीच सवि को पता चलेगा कि ईशा भोसले इंस्टीट्यूट में इंवेस्टीगेटर ऑफिसर बनकर आ रही है। ईशा को अपने कॉलेज में देखकर ईशान और यशवंत के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
जल्द ही सवि ईशान के साथ मिलकर गणेश चतुर्थी का जश्न मनाएगी। इस दौरान सवि और ईशान काफी करीब आ जाएंगे। वहीं आयुष सवि की तरफ खींचता चली जाएगा।
जल्द ही सवि को पता चलेगा कि आयुष भी उससे प्यार करने लगा है। वहीं ईशान भी सवि को खुद से दूर नहीं कर पाएगा।
एक बार फिर से गुम है किसी के प्यार में की कहानी में सवि, विराट और जगताप की तरह लव ट्राइएंगल देखने को मिलेगा।