सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। भवानी की वजह से सवि को जबरदस्ती शादी करनी पड़ रही है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशा चुपके से सवि के घर में घुस जाएगी।
ईशा सवि को बताती है कि उसका होने वाला पति चरित्रहीन है।
इतना ही नहीं ईशा सवि को सबूत तक दिखाती है। भवानी की बातों में आकर सवि शादी से मना नहीं कर पाती है।
वहीं रीवा अपनी मां के साथ लंदन की फ्लाइट पकड़ने के लिए निकल जाती है।
रीवा की वजह से ईशान के परिवार की खूब बेइज्जती होती है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि अपने दादा दादी को होने वाले पति का सच बताएगी।
अश्विनी और निनाद सवि को शादी के मंडप से भाग जाने की सलाह देने वाले हैं।