Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि की मुसीबतें बढ़ती चली जा रही हैं। सवि को न चाहते हुए भी शादी करनी पड़ रही है। ये बात ईशा को जरा सी भी हजम नहीं हो पा रही है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, यशवंत ईशान की शादी रीवा के साथ तैयार कर देता है।
दूसरी तरफ सवि भी अपनी शादी की रस्मों को निभाती है। भवानी बारात के स्वागत की तैयारी करती है। इसी बीच ईशा सवि के घर पहुंच जाती है। यहां पर ईशा सवि को उसके होने वाले पति की करतूतों का खुलासा करेगी।
ईशा की ये हरकत सवि की जिंदगी में बड़ा भूचाल ले आएगा। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे ईशा भवानी की नजरों से बचकर सवि को सबूत देगी।
इसी बीच भवानी सवि के पास पहुंच जाएगी। भवानी सवि को बताएगी कि वो अपनी पोती से कितना प्यार करती है। भवानी दावा करेगी कि उसने सवि के लिए सबसे अच्छा लड़का चुना है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में यशवंत को पता चलेगा कि रीवा ने सगाई में आने से इनकार कर दिया है। ये बात जानकर यशवंत का खून खौल जाएगा।
यशवंत अपने दोस्त से भी दोस्ती खत्म कर देगा। इतना ही नहीं यशवंत अपने मेहमानों को पार्टी से जाने के लिए कह देगा। मेहमानों के बाद यशवंत बताएगा कि रीवा लंदन जा रही है।
ये बात जानकर ईशान का पारा चढ़ जाएगा। इसी बीच रीवा ईशान के पास पहुंच जाएगी। ईशान परिवार के सामने रीवा को जलील करेगा। ईशान दावा करेगा कि रीवा भी ईशा की तरह धोखेबाज है। वहीं सवि शादी के मंडप से भाग जाएगी।
अश्विनी सवि को घर से भागने में मदद करेगी। सवि भागकर सीधा ईशान के पास पहुंचेगी। कॉलेज में एडमीशन देने के नाम पर ईशान सवि से शादी करने के लिए कहेगा। सवि बिना कुछ सोचे समझे ईशान की शर्त को मान लेगी।