हालांकि सई ने अपने दिल की बात जानने में देर कर दी है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सई और सत्या अपनी शादी को लेकर बात करते हैं। मंदिर में दोनों आरती का भी हिस्सा बनते हैं। इस दौरान सत्या सई को प्रपोज करने की कोशिश करता है।