स्टार प्लस के फेमस सीरियल्स में से एक आता है गुम है किसी के प्यार में। सीरियल में जल्दी लीप दिखाया जाने वाला है।

सीरियल की कहानी में जो ट्विस्ट आने वाला है उससे जुड़ा प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर फैंस मिक्स रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सवि की कहानी को सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाने वाला है। लेकिन आज के एपिसोड में काफी कुछ नया और दिलचस्प आपको नजर आने वाला है।
सीरियल गुम है किसी के प्यार के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा सई चालकी और बहादुरी के साथ आतंकियों के सिर पर गोली तान देती है।
जब पैसेंजर और आतंकियों के बीच में हाथपाई हो रही होती है तभी मौके का फायदा उठाते हुए गीतांजलि सवि पर गोली तान देती है। सई से कहती है कि वो गन हटाए।
इसके बाद भीमा सई और विराट को बताता है कि गीतांजलि रमाकांत की पत्नी है जिसके प्लान हाईजैक का प्लान बनाया था। गीतांजलि आतंकियों को ऑर्डर देती है कि सई और विराट को अलग-अलग जगह पर रखा जाए।
सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाता है कि गीतांजलि से पीछा छुड़ाने के लिए सवि उसके हाथ पर काट लेती है। गुस्से में आकर गीतांजलि गोली चला देती है जोकि किसी और महिला को लग जाती है।
सवि और विराट को इससे राहत पहुंचती है। सवि अपनी बेटी का हौसला बढ़ाते हुए नजर आती है। गीतांजलि विराट को बिजनेस क्लास में लेकर जाने के लिए कहती है।
उसी वक्त पायलट को पैनिक अटैक आ जाता है ऐसे में गीतांजलि सई से मदद लेती है। लेकिन सई कहती है कि उसे बिजनेस क्लास में लेकर जाए क्योंकि वो सभी के बीच में रहकर अपना काम नहीं कर सकती है। वैसे सीरियल के लीप से जुड़ा जो प्रोमो नजर आया है वो लोगों को कहीं न कहीं पसंद आ रहा है।