उसी वक्त पायलट को पैनिक अटैक आ जाता है ऐसे में गीतांजलि सई से मदद लेती है। लेकिन सई कहती है कि उसे बिजनेस क्लास में लेकर जाए क्योंकि वो सभी के बीच में रहकर अपना काम नहीं कर सकती है। वैसे सीरियल के लीप से जुड़ा जो प्रोमो नजर आया है वो लोगों को कहीं न कहीं पसंद आ रहा है।