सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सई फैसला करती है कि वो विराट के परिवार के साथ सिद्धिविनायक जाएगी। सई और सत्या विराट के परिवार के साथ फ्लाइट लेती है।
इसी बीच कुछ आतंकवादी सई की फ्लाइट को हाईजैक कर लेते हैं। विराट की एक गलती की वजह से सई और उसका पूरा परिवार खतरे में पड़ जाता है।
जल्द ही विराट को ये बात पता चल जाती है। विराट आतंकवादियों से बात करने की कोशिश करता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, आतंकवादी विराट से बात करेंगे। इस दौरान सई चालाकी से विराट को सारी बात बताएगी।
विराट समझ जाएगा कि सई और उसके बच्चे भी आतंकवादियों के चंगुल में फंस गए हैं। विराट आराम से हाईजैकर्स के बात करेगा। आतंकवादी सरकार से 50 करोड़ रुपए और रमाकांत की रिहाई की मांग करेंगे।
विराट सरकार को पूरी बात बताएगा। सरकार रमाकांत की रिहाई और रुपए देने के लिए राजी हो जाएगी। सई और परिवार को बचाने के लिए विराट अपनी जान खतरे में डालने वाला है।
इसी बीच सई भी आतंकवादियों से मुकाबला करेगी। आतंकवादी सबको डराने के लिए एक आदमी की हत्या कर देंगे।
विराट सई और बाकी लोगों को बचाने के लिए जान लड़ा देगा। हालांकि विराट चाहकर भी लोगों को बचा नहीं पाएगा।
इस मिशन में विराट की जान चली जाएगी। वहीं विराट के परिवार को भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा। इस मिशन की वजह से विराट का नाम बदनाम हो जाएगा।
लोग विराट को देशद्रोही का टैग दे डालेंगे। विराट एक देशद्रोही की मौत मरेगा। वहीं सई भी बच्चों को बचाने के चक्कर में जान से हाथ धो बैठेगी।