सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय काफी कुछ चल रहा है। सवि अपनी मां के नक्शेकदम पर चल रही है। वहीं ईशान भी अपनी मां के बिना जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि लड़केवालों को पसंद आ जाती है। लड़केवाले सवि का चालचलन देखते हैं। इस दौरान सवि सबको डांस करके दिखाती है।
सवि का डांस देखकर भवानी के होश उड़ जाते हैं। दूसरी तरफ ईशान रीवा पर गुस्सा करता है। रीवा ईशान का मूड ठीक करने की कोशिश करती है। इस दौरान ईशान रीवा को अपनी मां के बारे में बताता है।
वहीं रीवा भी ईशान को अपनी मरी हुई बहन के सपने के बारे में बताती है। इसी बीच ईशान की मां सवि के लिए फरिश्ता साबित होने वाली है। ईशा की वजह से कहानी में जल्द ही एक नया ड्रामा शुरू हो जाएगा।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सवि के ड्रामे के बाद भी लड़का शादी के लिए हां कह देगा। ये बात जानकर सवि चिढ़ जाएगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में भवानी सवि से माफी मांगने को कहेगी। सवि लड़केवालों से माफी मांगने से इनकार कर देगी। दूसरी तरफ ईशान और रीवा एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे।
इस दौरान ईशान रीवा से प्यार का इजहार करेगा। वहीं रीवा भी ईशान में दिलचस्पी दिखाएगी। जल्द ही ईशान और रीवा घर के लिए रवाना हो जाएंगे।
लड़केवालों के जाते ही सवि ईशा से मिलने जा पहुंचेगी। सवि ईशा को बताएगी कि भवानी ने जबरदस्ती उसकी शादी तय कर दी है। ये बात जानकर ईशा भड़क जाएगी।
ईशा सवि को पुलिस की मदद लेने के लिए कहेगी। ईशा सवि को सलाह देगी कि उसे शादी रोकने के लिए भवानी की कंप्लेन करनी चाहिए। आने वाले एपिसोड में सवि भवानी को जेल भेज देगी।