सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की रेटिंग को बढ़ाने के लिए मेकर्स काफी मेहनत कर रहे हैं। जल्द ही सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में लीप आने वाला है।
लीप के बाद सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी से सई और विराट का पत्ता साफ हो जाएगा। ऐसे में मेकर्स सई और विराट को एक करने में जुटे हुए हैं।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि की मदद से विराट भीमा की साजिश का पर्दाफाश कर देता है। विराट मीडिया को बताता है कि सवि की वजह से वो भीमा की साजिश को नाकाम कर पाया।
ये बात जानकर सई भी खुश हो जाती है। सई सवि से बात करने की कोशिश करती है। सवि अपनी मां से पूछती है कि उसके माता पिता साथ क्यों नहीं रहते हैं। ये बात सत्या को चुभ जाएगी। सत्या जल्द ही एक बड़ा फैसला लेने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सत्या सई को बिना बताए विराट के पास पहुंच जाएगा। सत्या विराट को बताएगा कि उसकी और सई की शादी केवल एक समझौता है।
सत्या दावा करेगा कि सई केवल अपनी जिम्मेदारी निभाने की जिद कर रही है। ये बात सुनकर विराट चौंक जाएगा। विराट जान जाएगा कि वो सत्या से प्यार नहीं करती है।
वो तो केवल विराट और सत्या की शादी को बचाने की कोशिश कर रही थी। दूसरी तरफ विनायक सई के साथ जर्मनी जाने की जिद करेगा। विनायक की हरकतें देखकर भवानी भड़क जाएगी। भवानी सई को जमकर कोसने वाली है।
सई सत्या मिलकर जर्मनी जाने की तैयारी करेंगे। इस दौरान सई को एहसास होगा कि वो विराट के बिना नहीं रह सकती। वहीं विराट भी सई के वापस आने का इंतजार करेगा।
एयरपोर्ट पर सई विराट का हाथ थाम लेगी। सई के मुंह से प्यार का इजहार सुनकर विराट खुशी के मारे झूम उठेगा। दूसरी तरफ भीमा विराट से बदला लेने का फैसला करेगा।