स्टार प्लस के जानेमाने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय बवाल मचा हुआ है। भवानी ने फैसला कर लिया है कि वो सवि की शादी करवा कर ही दम लेगी।
भवानी सवि के लिए लड़का तलाशने में जुटी हुई है। मौका मिलते ही भवानी ने सवि के खिलाफ जाकर शादी भी पक्की कर दी। वहीं सवि शादी करने के लिए राजी नहीं है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नया ड्रामा शुरू होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जल्द ही विनायक की एंट्री होगी। विनायक आते ही भवानी से सामने सवि का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख देगा।
विनायक के आते ही भवानी जबरदस्ती सवि की शादी करवा देगी। इस बात का सबूत सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का लेटेस्ट प्रोमो है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट प्रोमो में सवि दुल्हन के लिबास में बैठी नजर आ रही है।
वहीं ईशान को रीवा की शादी के बारे में भी पता चलेगा। ईशान बताएगा कि वो रीवा से प्यार करता है। बावजूद इसके रीवा ईशान को धोखा देगी।
रीवा किसी और से शादी कर लेगी। ऐसे में ईशान को मजबूरी में सवि से शादी करने के लिए हां कहना पड़ेगा।
प्रोमो में अश्विनी सवि का साथ देती नजर आ रही है। जल्द ही अश्विनी सवि को घर से भागने की सलाह देगी। सवि चाहकर भी शादी के मंडप से नहीं भाग पाएगी।
इसकी वजह भी विनायक बनने वाला है। विनायक को डॉक्टर बनने का घमंड हो जाएगा। ऐसे में विनायक सवि के रास्ते का रोड़ा बनेगा।
विनायक की हरकतों की वजह से सवि अपने घर से नहीं निकल पाएगी। ऐसे में सवि को ईशान के साथ शादी करनी ही पड़ जाएगी।
ऐसे में सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रोमो ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। लोग दावा कर रहे हैं कि मेकर्स सई और विराट की कहानी को फिर से दोहराने की कोशिश कर रहे हैं।