सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। सुरेखा बार बार ईशा को मात देने की कोशिश कर रही है। वहीं ईशा की सच्चाई अब ईशान को भी नजर आने लग गई है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशा को होश आते ही सवि उसे घर ले जाने की तैयारी करती है। वहीं ईशा को ईशान से दूर रखने के लिए सुरखा उससे रुपए मांगती है।
सुरेखा दावा करती है कि ईशा के इलाज पर ईशान ने 3 लाख रुपए खर्च किए हैं। ये बात सुनते ही ईशा ईशान को एक चेक थमा देती है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और नौटंकी होने वाली है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि ईशान के घर में घुस जाएगी।
ईशान सवि को रंगे हाथों कपड़ लेगा। ईशान सवि को पुलिस के हवाले कर देगा। वहीं ईशा सवि के साथ एक किराए के घर में रहना शुरू कर देगी।
भनक लगते ही सुरेखा को ईशा से डर लगने लगेगा। सुरेखा ईशान को अपनी तरफ करने के लिए उसका जन्मदिन मनाएगी। ईशान के जन्मदिन पर सुरेखा एक बड़ी पार्टी का आयोजन करेगी।
दूसरी तरफ सवि ईशा के कान भरेगी। सवि ईशा को बताएगी कि किस तरह से सुरेखा उसे ईशान से दूर करने की कोशिश कर रही है।
दूसरी तरफ सवि ईशा के कान भरेगी। सवि ईशा को बताएगी कि किस तरह से सुरेखा उसे ईशान से दूर करने की कोशिश कर रही है।
ईशा को सवि की बातें समझ में आ जाएंगी। ईशा अपने बेटे को दोबारा हासिल करने की कसम खाएगी।
इस काम में सवि ईशा की मदद करने वाली है। ईशान के बर्थडे पर ईशा भोसले हाउस पहुंच जाएगी। अपनी मां को नजरों के सामने देखकर ईशान काफी खुश हो जाएगा।
सवि भी ईशा के पीछे पीछे ईशान के घर पर पहुंच जाेएगी। सवि के कहने पर ईशा ये कदम उठाने वाली है। ईशा को अपने घर में देखकर सुरेखा का दिमाग खराब हो जाएगा।