सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय काफी कुछ चल रहा है। सवि फैसला कर चुकी है कि वो अपने घर वापस लौट जाएगी।
जाने का फैसला करने के बाद भी सवि नई नई आफतों का सामना कर रही है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान सवि से माफी मांगने का फैसला करता है।
सवि ईशान से बात करना बंद कर देती है। ऐसे में ईशान पूरे कॉलेज के सामने सवि से माफी मांगता है। सवि ईशान का माफी लेने से इनकार कर देती है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ड्रामा शुरू होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि रामटेक जाने की तैयारी करेगी। शांतनु सवि को जाने से मना करेगा। सवि शांतनु की बात भी मानने से इनकार कर देगी।
दूसरी तरफ सवि की वजह से भोसले हाउस में हंगामा मच जाएगा। सवि की वजह से यशवंत का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। निशिकांत धुर्वा के कॉलेज जाने पर बैन कर देगा। निशिकांत धुर्वा को घर में बंद कर देगा।
दूसरी तरफ सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ईशान सवि को मनाने निकल जाएगा। ईशान बिना देर किए ईशा के घर पहुंच जाएगा।
यहां पर ईशान सवि को समझाएगा कि वो कितनी अच्छी स्टूडेंट है। ईशान सवि को रोकने के लिए पचास बहाने बनाएगा।
ईशा और शांतनु मिलकर ईशान की जमकर टांग खींचेगे। ईशान की हरकतें देखकर शांतनु की हंसी छूट जाएगी।
लाख मेहनत करने के बाद भी ईशान सवि को नहीं मना पाएगा। ऐसे में ईशान विराट की तरह सवि के लिए फूल और कैंडी फ्लॉस लेकर पहुंच जाएगा।
ईशान के हाथ में कैंडी फ्लॉज देखकर सव इमोशनल हो जाएगी। सवि को याद आएगा कि किस तरह से विराट सई को ऐसे ही मनाता है। जिसके बाद सवि रामटेक जाने का फैसला बदल देगी।