आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, भाग्यश्री पुलिस के जाने के बाद खुद सवि से कहेगी कि तुझे लकी को जो सजा देनी है तू दे, चाहे तुझे पीटना हो तो पीट या कुछ भी कर।
भाग्यश्री कहेगी कि ये तेरा दोषी है और सजा देने का हक भी तेरा है। लकी सवि के सामने अपनी गलती कबूल करेगा।
वो बोलेगा कि मृणमय का एमएमएस उसने लीक किया था, लेकिन ईशा के एक्सीडेंट के पीछे वो नहीं था।
लकी बताएगा कि वो उस वक्त अस्पताल में था, क्योंकि वो जिस लड़की को डेट कर रहा था, उसे प्रेग्नेंसी के लक्षण दिख रहे थे।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सवि के न मानने पर रजत भी लकी को हड़काएगा।
वो पेपर लीक के लिए लकी को डांटेगा, साथ ही कहेगा कि तूने जिसके साथ ये काम किया है, उसके बच्चे हैं और परिवार है।
मृणमय का वीडियो लीक करने के लिए भी रजत लकी को बातें सुनाएगा। लकी को अपनी गलती का एहसास होगा।
वो न केवल मृणमय से बल्कि शांतनु से अपने किये के लिए माफी मांगेगा।
मृणमय लकी पर भड़कते हुए कहेगी कि मैंने तुम्हें अपना अच्छा दोस्त माना था और तुमने मेरे साथ ऐसा किया।