सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में तेजी से उतार चढ़ाव आ रहे हैं। ईशान अब सुरेखा और ईशा के बीच बुरी तरह फंस गया है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशा की तबियत अचानक ही बिगड़ जाती है। ईशा के बीमार पड़ते ही सवि रोना शुरू कर देती है।
इस दौरान ईशान भी ईशा के पास पहुंच जाता है। ईशान के आते ही ईशा की सांसें बंद हो जाएंगी। ऐसे में ईशान ईशा को मां कहकर बुलाता है।
ईशान के मुंह से मां सुनते ही ईशा को होश आ जाता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बवाल होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान ईशा से मिलने के बाद घर पहुंच जाएगा। ईशान की हालत देखकर सुरेखा और यशवंत परेशान हो जाएंगे।
सुरेखा फैसला करेगी कि वो ईशान को खुद से दूर नहीं जाने देगी। सुरेखा यशवंत से वादा करेगी कि वो ईशा और सवि को ईशान की जिंदगी से बाहर फेंक देगी। दूसरी तरफ अस्पताल में सवि ईशा की देखभाल करेगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में सवि ईशा को खाना खिलाएगी। इस दौरान सवि ईशा को बताएगी कि किस तरह से ईशान ने उसकी जान बचाई।
ईशान का जिक्र होते ही ईशा रोना शुरू कर देगी। ईशा कहेगी कि वो अपने बेटे से दूर नहीं होना चाहती। वहीं सवि ईशा की सेहत के लिए मंदिर जा पहुंचेगी। सवि ईशा से पुणे में ही रुकने के लिए कहेगी।
सवि और ईशा एक कमरा किराए पर लेंगी और साथ रहना शुरू कर देंगी। वहीं सुरेखा ईशान को ईशा के पास नहीं जाने देगी।
अपने पैर में चोट मारने का नाटक करके सुरेखा ईशान को रोक लेगी। ईशान भी सुरेखा की बातों में आ जाएगी।