गुम है किसी के प्यार में बीते दिनों आपको कॉलेज में काफी ड्रामा देखने को मिला। कॉलेज में सवि पर एक के बाद एक इल्जाम लगते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों सवि पर परीक्षा में नकल करने का आरोप लगा और उसे इसकी सजा देते हुए कॉलेज से रेस्टीकेट तक कर दिया जाता है।
लेकिन बाद में ईशान को पता चलता है कि सवि निर्दोष है उसने कोई नकल नहीं की बल्कि इन सबके पीछे उसकी अपनी बहन दूर्वा है।
इसके बाद ईशान अपनी गलती को सुधारते हुए और सवि से माफी मांगने के लिए कॉलेज में पूरी कमेटी की एक मीटिंग बुलाता है और इस मीटिंग में सवि को भी आने के लिए कहता है। इन सभी बातों से अंजान सवि कॉलेज में अपना ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने जाती है।
ईशान पूरे कॉलेज और कमेटी मेंबर्स के सामने कहता है कि सवि निर्दोष है, उसने नकल नहीं किया है। बल्कि उसे ये बताने में शर्म आ रही है कि इन सबके पीछे उसकी अपनी ही बहन दूर्वा है।
दूर्वा ने नकल की है सवि ने नहीं। इस पर सवि के एग्जाम टीजर कहते हैं लेकिन पर्ची तो सवि के आंसर शीट से मिली है और ये आपने भी देखा है।
ईशान कहता है हां पर्ची भले ही सवि के आंसर शीट से मिली है, लेकिन उसे फंसाया दूर्वा और उसके दोस्तों ने है। सवि के आंसर उस पर्ची में लिखे आंसर से मैच नहीं कर रहे हैं, बल्कि उसने तो टॉप स्टूडेंट की तरह अपने सारे आंसर को लिखे हैं।
इसके बाद ईशान कहता है कि दूर्वा को फिर से सारे पेपर देने होंगे और वो भी मेरी निगरानी में। इस पर वह कहती है कि सारे क्यों मैंने तो एक ही पेपर में नकल की है। ईशान कहता है कि कैसे पता कि तुमने एक में ही नकल की है। तुम्हें फिर से सारे एग्जाम देने होंगे।
वहीं, दूसरी तरफ ईशान सवि के लिए कहता है कि सवि ने जिस तरह से अपने उत्तर लिखे हैं ऐसा कोई फाइनल ईयर का स्टूडेंट ही लिख सकता है। ये सारी बातें सवि चुपचाप खड़ी होकर सुनती है।
इसके बाद ईशान कहता है कि मैं सवि का वापस कॉलेज में एंट्री देता हूं और उसे हॉस्टल में रूम भी अलॉट करता हूं। वो जब चाहे हॉस्टल में शिफ्ट हो सकती है।
ईशान की बातें सुनने के बाद सवि उसके पास जाकर कहती है कि उसे उसका ट्रांसफर सर्टिफिकेट जल्द से जल्द से दिलवा दें। उसे यहां से जाना है। ये कहते हुए वह वहां से निकल जाती है।
इसके बाद ईशान उसे पीछे जाता है और कहता है कि वो उसके लिए पूरी कॉलेज के सामने बात कर रहा है और वह वहां से ऐसे ही जा रही है।
इस पर सवि कहती है कि आपने ये सब अपने लिए किया है मेरे लिए नहीं। आप खुद को इस गिल्ट से बाहर निकालना चाहते थे इसलिए।
इस पर ईशान उस पर चिल्लाते हुए कहता है कि वो इतनी घमंडी क्यों है वो सबसे लड़कर उसके लिए ये सब कर रहा है उसे हॉस्टल तक दिलवा रहा है। अब देखना ये है कि क्या सवि ईशान की बात मानकर रुकती है या फिर वापस अपने गांव चली जाएगी।