आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, जगताप रजत से पूछेगा कि क्या बात है आप अपनी एक्स से अलग हो गए हैं, लेकिन प्यार अभी भी बरकरार है। आप अपनी बीवी को छोड़कर पुरानी बीवी से मिल रहे हैं।
रजत पर हो रहे इन सवालों को देख सवि को बुरा लगेगा और वो जगताप को बीच में ही रोक देगी। जगताप सवि से पूछेगा कि जब सब सही चल रहा था तो तूने मुझे बीच में क्यों रोक दिया।
इस पर सवि कहेगी कि रजत आशका को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं, लेकिन आप उनसे ऐसे सवाल मत कीजिए, जिससे उनके कैरेक्टर पर उंगली उठे। हमारे साथ-साथ हमारी बेटी भी जुड़ी हुई है।
और रजत पर हो रहे सवालों का असर हमारी बेटी पर भी पड़ेगा। तारा घर पर आएगी, जिसे देख भाग्यश्री उससे सवाल करेगी। तारा जवाब देगी कि उस सवि की वजह से मेरा भाई अकेला पड़ गया है।
उसके अपने लोगों ने उसका साथ छोड़ दिया है। लेकिन भाग्यश्री कहेगी कि तू अपने भाई के साथ-साथ उस आशका का भी साथ दे रही है। रिश्ते न सही, इंसानियत तो रख थोड़ी। सई, रजत और सवि के सामने बाहर खाना खाने की जिद्द करेगी। लेकिन रजत उसे चुप करा देगा।
शो में आप आगे देखेंगे कि, इसपर सई भी रजत के सामने जिद्द करेगी और कहेगी कि आप मुझसे जैसे बात करते वो, मैं भी वैसे ही करूंगी। अगर आप लोग मुझे बाहर लेकर नहीं गए तो मैं भूख हड़ताल करूंगी।
सई रजत और सवि को एक करने की कोशिश करेगी। वो कहेगी कि मैंने आप लोगों की बात मानी, लेकिन आप लोगों को भी मेरी बात माननी होगी। अगर हम बाहर नहीं जा सकते हैं तो एक साथ तो सो सकते हैं।
सई अंत में रजत और सवि का हाथ थामकर सोती है और बाद में वहां से खुद चली जाती है। जगताप रजत से पूछताछ के बाद अपने गवाह अमन को वहां बुलाएगा।
अमन सबके सामने पोल खोल देगा कि रजत उसके साथ था और आशका के साथ नहीं था। उस वक्त उनकी एक मीटिंग थी, जिसमें वे शामिल थे। कियान फिर से गड़बड़ कर देगा।
वो स्कूल बस खुद ड्राइव करेगा और अपने साथ-साथ बाकी बच्चों और टीचर की जान खतरे में डाल देगा। वहीं दूसरी ओर सवि को ये बात पता चल जाएगी कि एक्सीडेंट आशका ने नहीं कियान ने किया था।
https://npg.news/web-stories/shimmery-dress-mein-disha-patani-ne-dikhai-aisi-hot-avatar-photo-dekh-fans-rah-gae-hakke-bakke-4127
Explore