सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में नजर आ रही सवि की किस्मत उसकी मां की तरह ही खराब है। सई की तरह सवि भी अपने करियर को बनाने के लिए जमकर पापड़ बेल रही है।
कोई भी सवि का साथ देने के लिए राजी नहीं और जो साथ दे भी रही थी उसे गोली लग गई।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि को पता चलता है कि ईशा की हालत खराब हो गई है।
ईशान के परिवार को फंसाने के लिए सवि जासूसी करने का फैसला करती है। इस दौरान सवि चोरीछिपे ईशान के घर में घुस जाती है।
यहां पर ईशान सवि को देखने वाला है। सवि की इस हरकत की वजह से ईशान के घर में हंगामा मचने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे रात के अंधेरे में सवि ईशान की गोद में जा गिरेगी।
ईशान गुस्से में सवि को जेल भेज देगा। सवि बड़ी मुश्किल से पुलिस से अपना पीछा छुड़ाएगी। वहीं यशवंत की मुश्किल और बढ़ने वाली है।
ईशान यशवंत के पास नोटों से भरा बैग देख लेगा। ईशान समझ जाएगा कि उसके घर में चल रहे घोटाले की बात सही है। ईशान यशवंत का पर्दाफाश करने की कोशिश करेगा।
ईशान यशवंत का पर्दाफाश करने की कोशिश करेगा। ये बात जानकर सुरेखा घबरा जाएगी। सुरेखा मामले को सुलझाने के लिए एक नई चाल चलेगी।
सुरेखा ईशान की शादी जबरदस्ती सवि के साथ करवाएगी। सवि की जबान बंद करने के लिए सुरेखा ऐसा करने वाली है।
दूसरी तरफ ईशा को भी होश आ जाएगा। ईशा को पता चलेगा कि सवि ने ईशान के साथ शादी कर ली है। ईशा की खुशियों के खातिर ईशा भी अपने कदम पीछे ले लेगी। हालांकि ईशान अपने ही परिवार ने नफरत करने लग जाएगा। ईशान जान जाएगा कि उसके घर में धोखेबाज लोग भरे हुए हैं।