सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ड्रामा खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहा है। ईशा की वजह से ईशान का परिवार बुरी तरह से फंस चुका है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि ईशा के साथ हॉस्पिटल में रुकती है। इस दौरान सवि के हाथ ईशा के पेपर्स लग जाते हैं।
ईशा के पेपर्स देखकर सवि समझ जाती है कि ईशान के कॉलेज में घोटाला हो रहा है। ऐसे में सवि ईशान के परिवार का पर्दाफाश करने का फैसला करती है। सवि का ये फैसला उस पर ही भारी पड़ने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे पुलिस ईशान के घर पूछताछ के लिए जाएगी। ईशा से सवि वादा करेगी कि वो उसके गुनेहगारों को सजा दिलवा कर रहेगी।
इस दौरान सवि भी ईशान के घर पहुंच जाएगी। यहां पर सवि यशवंत को कातिल कहकर बुलाएगी। सवि ईशान और पुलिस को ईशा की रिपोर्ट दिखाएगी।
ईशान मामले को सुलझाने की कोशिश करेगा। पहले तो ईशान सवि की क्लास लगाएगा। उसके बाद ईशान पुलिस थाने पहुंच जाएगा। थाने में पुलिसवाला भी ईशान के परिवार के साथ क्रिमिनल की तरह व्यवहार करेगा।
जल्द ही ईशान समझ जाएगा कि उसके कॉलेज में कुछ तो गड़बड़ चल रही है।
वहीं खुद को बचाने के लिए यशवंत रुपए जमा करना शुरू कर देगा। परिवार के लोगों को पता चलेगा कि उनके गुंडे ने ईशा पर हमला नहीं किया है।
वहीं खुद को बचाने के लिए यशवंत रुपए जमा करना शुरू कर देगा। परिवार के लोगों को पता चलेगा कि उनके गुंडे ने ईशा पर हमला नहीं किया है।
सबूत जमा करने के चक्कर में सवि जासूसी करेगी। इस दौरान सवि ईशान के घर में घुस जाएगी। जैसे ही ईशान घर की खिड़की खोलेगा वैसे ही ईशा उसकी बाहों में जा गिरेगी।
सवि को सबक सिखाने के लिए ईशान पुलिस को बुला लेगा। ईशा को इंसाफ दिलाने के चक्कर में सवि को जेल की हवा खानी पड़ जाएगी। इसी बीच ईशा की तबियत अचानतक बिगड़ जाएगी।