आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, रजत परेशान सवि का ध्यान बांटने की कोशिश करेगा। सवि कहेगी कि अगर आप वक्त पर नहीं आते तो पता नहीं आई को क्या होता।

इस पर रजत कहेगा कि मैं आई को कुछ नहीं होने दूंगा। वहीं सवि रजत से फीस के बारे में भी बात करेगी और कहेगी कि मैं इंटरेस्ट के साथ लौटा दूंगी। सवि जैसे ही अपने घर जाएगी, वहां उसे लकी आता दिख जाएगा।
सवि लकी से सवाल करेगी कि वो इतनी रात को कहां था और उसके पास कार किसकी है। सवि की बातों से लकी कांपने लगेगा, जिससे सवि का शक और गहरा हो जाएगा।
दूसरी ओर तारा लकी से बोलेगी कि भले ही पूरा परिवार उसके खिलाफ हो जाए, लेकिन उसकी बहन हमेशा उसका साथ देगी। तारा लकी से कहेगी कि वो यहां से जाकर कहीं छुप जाए और किसी का भी फोन न उठाए।
रजत अपने ससुरालवालों की पूरी-पूरी मदद करेगा। वो ईशा को घर भी लेकर आएगा और पूछेगा कि अब तो आप खुश हैं ना अपने घर आकर।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, रजत का ये तरीका सवि को खूब पसंद आएगा। दिवाली की अगली सुबह ठक्कर परिवार में पुलिस आएगी।
पहले तो सवि और भाग्यश्री भी इससे हैरान रह जाएंगे। वो पुलिस किसी और ने नहीं बल्कि रजत ने लकी को गिरफ्तार करने के लिए बुलाई होगी।
हालांकि बाद में रजत पुलिस को रजत को गिरफ्तार करने से रोक देगा। सवि रजत की इस बात से नाराज हो जाएगी और कहेगी कि मैं जितना सोचती हूं कि अब मैं आप पर भरोसा कर सकती हूं। लेकिन तभी आप कुछ न कुछ गलत कर देते हैं।
दूसरी ओर भाग्यश्री सवि के सामने गिड़गिड़ाएगी कि गलती सबसे होती है, मेरे बेटे को माफ कर दो। असल में लकी नहीं बल्कि तारा ईशा की दोषी निकलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा सवि से बदला लेने के लिए ईशा का एक्सीडेंट कराती है।
NEXT
Explore